बरोदा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग
Arvind Kumar
September 29th 2020 02:21 PM --
Updated:
September 29th 2020 02:30 PM
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आखिरकार बरोदा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को वोटिंग होगी और 10 को वोटों की गिनती की जाएगी।
बता दें कि सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के चलती खाली है। अब इस सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है।
सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। पिछले दिनों भाजपा सरकार ने क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।
वहीं विपक्षी पार्टियां भी यहां के मतदाताओं को लुभाने के भरसक प्रयास कर रही हैं। ऐसे में अब चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यहां राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं।