राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे की शादी समारोह में गोली मारकर हत्या, 3 साथी गंभीर रूप से घायल
यमुनानगर के जगाधरी में वेनटेज पैलेस में शादी समारोह में भाग लेने आए दलित नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू को पैलेस के बाहर एक दर्जन के करीब लोगों ने गोलियों से भून डाला। जानू के साथ साथ इस गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी जानू पर जानलेवा हमला हुआ था और तब भी बदमाशों ने जानू को गोली मारी थी, जिसके बाद जानू अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल रहा। इस बार बदमाशो ने जानू के सिर में दो गोलियां मारी, जबकि एक गोली उसकी पीठ पर लगी। वहीं, दो लोगो के भी सिर पर ही फायर किए गए, लेकिन एक के सिर में गोली लगी तो वहीं दूसरी के कंधे से थोड़ा नीचे, जबकि एक अन्य युवक की टांग में दो गोलियां लगी हैं। [caption id="attachment_621904" align="alignnone"] घायल युवक[/caption] हमलावर बड़ी ही असानी से वारदात के बाद फरार हो गए। बता दे कि जानू पर जानलेवा हमला होने के बाद परिवार को पुलिस गार्द भी मिली हुई थी और जानू को गनमैन, लेकिन शादी समारोह में गनमैन साथ नही था और बदमाशों को भी शायद इस बात का पता था और तभी उन्होंने जगह को चुन कर ही जानू को मौत के घाट उतार दिया। [caption id="attachment_621903" align="alignnone"] मौके पर पहुंची पुलिस[/caption] घायल युवक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान घटनास्थल से 10 खोल बरामद हुए। एक मैगजीन भी मिली है। बड़े भाई की संदिग्ध हालात में हुई थी मौत 25 अप्रैल 2020 को राजेंद्र वाल्मीकि के बड़े बेटे रमण वाल्मीकि की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत से 3 दिन पहले ही रमण ने एक मामले में थाना में आत्मसमर्पण किया था। न्यायालय ने उसे जिला जेल भेज दिया गया था। राजेंद्र वाल्मीकि ने जेल पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत के आरोप लगाए थे, जिसकी जांच अभी तक की जा रही है।