जेलों में कैदियों को दिया जाएगा बाबा नानक का शांति एवं प्यार का पैगाम

By  Arvind Kumar November 2nd 2019 10:10 AM -- Updated: November 2nd 2019 10:15 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) हरियाणा जेल विभाग गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को अनोखे ढंग से मनाने जा रहा है। हरियाणा की सभी जेलों में बाबा नानक के शांति एवं प्यार का पैगाम पहुंचाने के लिए पंडितराव धरेण्वर को अनुमति दी गई है। पंडितराव धरेण्वर हरियाणा की कुल 19 जेलों मे जाकर बाबा नानक की शांति एवं प्यार का पैगाम पहुंचाने का कार्य करेंगे। आज सेन्ट्रल जेल अम्बाला में पंडितराव धरेण्व बाबा नानक का शांति एवं प्यार का पैगाम बन्दियों तक पहुचाएंगे। [caption id="attachment_355378" align="aligncenter"]Ambala Jail 1 जेलों में कैदियों को दिया जाएगा बाबा नानक का शांति एवं प्यार का पैगाम[/caption] श्री जपजी साहिब का कन्नड भाषा में अनुवाद करने वाले पंडितराव धरेण्वर यमुनानगर सुधार घर से शुरू करके अम्बाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, हिसार और सिरसा सुधार घरों में बाबा नानक के शांति एवं प्यार का पैगाम पहुचाएंगे। [caption id="attachment_355379" align="aligncenter"]Ambala Jail 2 जेलों में कैदियों को दिया जाएगा बाबा नानक का शांति एवं प्यार का पैगाम[/caption] इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला सेंट्रल जेल के DSP ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां जोरों पर हैं और ऐसे कार्यक्रम बन्दियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होते हैं। यह भी पढ़ेंकरतारपुर कॉरिडोर को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान से की ये अपील ---PTC NEWS---

Related Post