दुष्यंत चौटाला पर हमला, आरोप- फर्जी पोलिंग का विरोध करते वक्त फेंका गया गिलास
Arvind Kumar
October 21st 2019 01:37 PM --
Updated:
October 21st 2019 01:38 PM
जींद। (अमरजीत खटकड़) जेजेपी उम्मीदवार दुष्यन्त चौटाला ने लगाए 6 लोगों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। दुष्यन्त ने कहा कि डूमरखां गांव में वो फर्जी पोलिंग का विरोध कर रहे थे और इस दौरान उनके ऊपर गिलास फेंक के मारा गया। साथ ही उन्होंने धक्का मुक्की करने का भी आरोप लगाया है।
[caption id="attachment_351918" align="aligncenter"] JJP नेता दुष्यंत चौटाला पर हमला, आरोप- फर्जी पोलिंग का विरोध करते वक्त फेंका गया गिलास[/caption]
घटना के बाद डूमरखां गांव को छावनी में तब्दील किया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स और भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। एसपी अश्विन शैणवी और डीसी आदित्य दहिया गांव के पोलिंग बूथ में पहुंच गए हैं।