बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल
टोहाना। उपमंडल के गांव फतेहपुरी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीण द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में घायल एसडीओ देशराज सहित अन्य कर्मचारियों को इलाज के लिए नागरिक अस्प्ताल में लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। मामले की सूचना शहर पुलिस को दे दी है। कर्मचारियों की यूनियन ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा।
[caption id="attachment_476391" align="aligncenter"] बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल[/caption]
घायल अवस्था में टोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचे एसडीओ देशराज ने बताया कि सुबह उनकी टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए गांव फतेहपुरी गई थी। इसी दौरान जैसे ही एक जगह पर उन्होंने बिजली चोरी पकड़ने के लिए जांच शुरू की तभी वहां पर मौजूद व्यक्ति ने उन पर लाठी से हमला कर दिया।
[caption id="attachment_476390" align="aligncenter"] बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल[/caption]
इस दौरान उनके साथ जो कर्मचारी था उससे भी मारपीट की गई। इसी दौरान उनका मोबाइल भी टूट गया। उन्होंने घटना की सूचना अपने सहकर्मियों को दी तो सभी लोगों ने पहुंचकर इस मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस हमले से बिजली विभाग के कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं बिजली चोरी पकड़ने का काम जारी रहेगा।
[caption id="attachment_476394" align="aligncenter"] बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल[/caption]
बिजली विभाग में कार्यरत यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन पर जाने को मजबूर होंगे। इसके बारे में कर्मचारी नेता नरेश ने बताया कि बिजली विभाग में सभी बिजली कर्मी एक हैं। उन्होंने इस बारे में पुलिस विभाग को सूचित कर दिया है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा।