चाय वाले की खुली आंख, बच गई पुलिस की साख

By  Arvind Kumar October 12th 2020 09:59 AM

  • बनीपुर चौक पर एसबीआई की एटीएम मशीन उखाड़ने में बदमाश नाकाम
  • मशीन को काटते समय लगी आग, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुझाया
  • मशीन में लाखों रुपए की नकदी बताई गई है, पुलिस अधिकारी मौके पर
रेवाड़ी। (महेंद्र भारती) दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक के निकट लगी एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ने में लगे बदमाशों के मंसूबों पर एक चाय वाले की सक्रियता से पानी फिर गया। बदमाशों की तोड़फोड़ के कारण साथ रखे चाय के खोखे में सो रहे व्यक्ति की आंख खुल गई थी और उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस के आने की आहट से ही बदमाश मशीन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जांच कर रहे है। [caption id="attachment_439148" align="aligncenter"]ATM Theft Case, ATM Theft, ATM theft bid foiled, Rewari News, Crime News Haryana, चाय वाले की खुली आंख, बच गई पुलिस की साख[/caption] दरअसल, बनीपुर चौक पर एसबीआई की एटीएम मशीन लगी हुई है। मशीन में 13 लाख 87 हज़ार 500 रुपए की नकदी बताई गई है। बताया जा रहा है कि अलसुबह करीब 3 बजे एक गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एटीएम मशीन को उखाड़ने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रै कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की। [caption id="attachment_439149" align="aligncenter"]ATM Theft Case, ATM Theft, ATM theft bid foiled, Rewari News, Crime News Haryana, चाय वाले की खुली आंख, बच गई पुलिस की साख[/caption] यह भी पढ़ें: क्रशर संचालकों पर फायरिंग का मामला, पुलिस ने चार आरोपी काबू किए, एक पिस्टल बरामद educareइसी बीच साथ लगते एक चाय के खोखे में सो रहे व्यक्ति की तोड़फोड़ की आवाज से आंख खुल गई। उसने चुपके से सबकुछ देखा और फिर पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दे दी। पुलिस ने भी मामले में देरी नहीं कि और तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही बदमाश मशीन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मशीन काटने के दौरान बूथ में आग भी लग गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत बुझा दिया। यह भी पढ़ें: मिलावटखोरों पर हरियाणा सरकार सख्त, एक माह में 200 सैंपल किए इकट्ठे [caption id="attachment_439146" align="aligncenter"]ATM theft bid foiled by Chaiwala in Rewari | Haryana News चाय वाले की खुली आंख, बच गई पुलिस की साख[/caption] पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने गैस कटर से मशीन को उखाड़ने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाश फरार हो गए। एटीएम मशीन सेफ है। गैस कटर से काटने के दौरान एटीएम में आग भी लगी थी, जिसे पुलिस ने बुझा दिया है। इस ATM बूथ में 13 लाख 87 हज़ार 500 रुपये मौजूद थे जिनमें से पांच 500 के नोट जल गए।

Related Post