नई दिल्ली। दिल्ली सहित देश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राष्ट्र निर्माण की राष्ट्रीय मुहीम "दिल्ली बचाओ, भारत बचाओ अभियान" के तहत पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में 30 नवंबर से सात दिवसीय साइकिल यात्रा का आयोजन किया जायेगा। यह यात्रा 30 नवम्बर को यमुना पार स्थित कोंडली विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क से शुरू होगी जिसका समापन 6 दिसंबर को इंडिया गेट पर होगा। यात्रा की तैयारियों और आम जन को यात्रा से जोड़ने के लिए दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दस दिन का जन जागृति अभियान चलाया जायेगा। [caption id="attachment_361927" align="aligncenter"] 30 नवंबर से सात दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे तंवर, ये है मकसद[/caption] रफी मार्ग स्थित मावलंकर हॉल में तीन पूर्व सांसदों की मौज़ूदगी में राष्ट्र निर्माण की राष्ट्रीय मुहीम "दिल्ली बचाओ, भारत बचाओ अभियान" की रुपरेखा तैयार करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में दिल्ली सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मीटिंग में विभिन्न राजनितिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। यह भी पढ़ें : SPG सुरक्षा हटने के बाद सोनिया गांधी को मिली 10 साल पुरानी ये गाड़ी मीटिंग में डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि देश आज अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। इनमे प्रमुख मुद्दा स्वास्थ्य और शिक्षा का है। इसके अलावा गिरती हुई अर्थव्यवस्था, सफाई, लोकपाल, बेरोजगारी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार, यातायात व्यवस्था, दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक सहित अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने देश को उद्वेलित किया हुआ है। हमारी आस्था के प्रतीक मंदिरों को तोड़ा जाना भी एक बड़ा मुद्दा है, जिसमें दिल्ली का रविदास मंदिर, लखनऊ का वाल्मीकि मंदिर और भोपाल का कबीर मंदिर को तोड़ा जाना समाज की भावना से साथ खिलवाड़ है। इन सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करना आवश्यक हो गया है। ---PTC NEWS---