बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़, लश्कर का टाम कमांडर ढेर...तीन सैनिक घायल

By  Vinod Kumar April 21st 2022 11:52 AM -- Updated: April 21st 2022 12:29 PM

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है। सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। ये मुठभेड़ बारामूला में हुई, जिसमे सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ये मुठभेड़ बारामूला के मालवाह इलाके में हो रही है। Two Pakistani terrorists killed in encounter मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान जख्मी हो गए। इस दौरान एक नागरिक के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है। सेना की कार्रवाई अंतिम समाचार लिखे जाने तक जारी थी। सेना ने पूरे इलाकों को घेर रखा है। Jammu and Kashmir: 4 terrorists killed in encounters in Pulwama, Ganderbal, Handwara वहीं, मारा गया आतंकी लश्कर का कमांडर था। ये सैन्य कर्मी और कुछ नागरिकों की हत्याओं में शामिल था। इस बाबत कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया। वह हाल ही में बडगाम जिले में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित आम नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था।

Related Post