लॉस एंजेलिस में दुनिया की सबसे अनोखी हेयरस्टाइल देख चौंक गए अनुपम खेर, फिर उठाया यह कदम

By  Vinod Kumar May 23rd 2022 05:55 PM

देश के चहेते और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी सक्रियता से प्रशंसकों और लोगों का मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बात धमा-चौकड़ी की हो या किसी सीरियस मैटर की, अनुपम हमेशा ही हर हाल में इस कतार में सबसे आगे खड़े होने वाले मशहूर कलाकारों में से एक रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आए दिन वे अपनी दिलचस्प पोस्ट्स, मोटिवेशनल कोट्स और मजेदार वीडियोज़ के माध्यम से फैंस को लुभाते नज़र आते हैं। हाल ही में लॉस एंजेलिस पहुंचे अनुपम ने देश के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप पर काफी अनोखा वीडियो शेयर किया है, जो कि एक ऐसी हेयरस्टाइल पर आधारित है, जिसे सेट करने का ख्याल भी शायद किसी के मन में ना आया हो। वे पोस्ट करते हुए कहते हैं: एलए में एनकाउंटर: मैं एक सुपर मार्केट में @CocktailsByHawk (सईद) से मिला! वे बेहद दयालु और मददगार इंसान हैं, जिन्होंने मुझे उनकी अनूठी हेयर स्टाइल के बारे में उनसे बात करने का मौका दिया। शुरू में मुझे लगा कि यह एक विग है। लेकिन फिर उन्होंने पुष्टि की कि ये उनके अपने बाल हैं। कमाल है दोस्तों! सच में ‘कुछ भी हो सकता है!’ ???

Anupam Kher, unique hairstyle, hairstyle, Los Angeles वीडियो में अनुपम खेर को सईद नाम के इस अनोखी हेयरस्टाइल वाले शख्स से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जो अनुपम को भरपूर सपोर्ट कर रहा है और बड़े चाव से उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे रहा है। Anupam Kher, unique hairstyle, hairstyle, Los Angeles अनुपम इस दौरान कह रहे हैं कि सईद ईरान से हैं। इनकी हेयरस्टाइल कुछ ऐसी है, जिसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था। सईद को यह हेयरस्टाइल सेट करने में एक या दो नहीं, बल्कि 12 वर्षों का समय लगा है। और इतना ही नहीं, हर दिन इसे सेट करने में उन्हें 45 मिनट का समय लगता है। Anupam Kher, unique hairstyle, hairstyle, Los Angeles अनुपम ने कहा कि जैसे कि मेरे सिर पर और यहाँ तक कि वीडियो मेकर के सिर पर एक भी बाल नहीं है, मैं उम्मीद करता हूँ कि मैं भी एक न एक दिन ऐसी हेयरस्टाइल रख सकूँ।

Related Post