हनीप्रीत की जमानत पर बोले अंशुल छत्रपति- यह सरकार और पुलिस की असफलता
सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) हनीप्रीत की जमानत पर अंशुल छत्रपति का बयान आया है। अंशुल छत्रपति ने हरियाणा सरकार और पुलिस को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर सरकार और पुलिस के पास सबूत थे तो वे कोर्ट में पेश क्यों नहीं कर पाए? अंशुल छत्रपति ने हनीप्रीत की जमानत पर चिंता जताई है। उन्होंने इसे सरकार और पुलिस की असफलता बताया है। [caption id="attachment_357226" align="aligncenter"] हनीप्रीत की जमानत पर बोले अंशुल छत्रपति- यह सरकार और पुलिस की असफलता[/caption] अंशुल ने कहा कि हनीप्रीत और राम रहीम ने प्रदेश में हिंसा फैलाई। अंशुल ने कहा कि सरकार को हनीप्रीत की जमानत के खिलाफ कोर्ट में रिवीजन पिटीशन डालनी चाहिए ताकि हिंसा फैलाने वाले लोगों को सजा मिल सके। अंशुल ने जेल से बाहर आने पर हनीप्रीत को पुलिस द्वारा VIP ट्रीटमेंट देने पर भी सवाल उठाए। अंशुल छत्रपति ने आरोपी को VIP ट्रीटमेंट देने पर निंदा व्यक्त की। यह भी पढ़ें : हनीप्रीत को जमानत मिलने पर डेरा प्रेमियों ने जताई खुशी, कहा- यह इंसाफ की जीत ---PTC NEWS---