अंबाला। (कृष्ण बाली) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बढ़ते कोरोना केस पर चिंन्ता जताते हुए कहा कि मेरी चिंता हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसानों की है जिनके जमावड़े को भी कोरोना से बचाना है! उन्होंने कहा कि वे दोबारा बातचीत का दौर शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखेंगे!
[caption id="attachment_487948" align="aligncenter"] किसानों के मसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री को खत लिखेंगे अनिल विज[/caption]
उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाला हूं कि बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके और बातचीत से समाधान करके इस जमावड़े को यहां से हटाया जा सके क्योंकि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत से ही निकाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें- पिछले खरीद सीजन में देरी से हुए भुगतान पर आढ़तियों को मिलेगा ब्याज
यह भी पढ़ें- उतराखंड सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बस को भेजा वापस, यह है वजह
[caption id="attachment_487950" align="aligncenter"] किसानों के मसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री को खत लिखेंगे अनिल विज[/caption]
कल शाम कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं हम उन पर काम करेंगे।
[caption id="attachment_487952" align="aligncenter"] किसानों के मसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री को खत लिखेंगे अनिल विज[/caption]
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में COVID19 के 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं। वीरवार को इन मामलों की संख्या 1 लाख 26 हजार 789 थी। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 780 मौतें हुई हैं। कोरोना की वजह से अभी तक 1,67,642 लोगों की मौत हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है।