कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का ट्रायल, कुलपति बने वॉलंटियर
अलीगढ़। कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने भी वैक्सीन ट्रायल के लिए बतौर वॉलंटियर अपना पंजीकरण करवाया है।
[caption id="attachment_448717" align="aligncenter"] कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का ट्रायल, कुलपति बने वॉलंटियर[/caption]
प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग इस परीक्षण के लिए स्वेच्छा से पंजीकरण कराएं ताकि इस महामारी के इलाज के लिए बेहतर उपचार विकसित किया जा सके।'
यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना की दूसरी ‘लहर’ का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले
[caption id="attachment_448719" align="aligncenter"] कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का ट्रायल, कुलपति बने वॉलंटियर[/caption]
बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए परीक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित किया है। जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल 14 नवंबर से शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- पानीपत में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सेलजा बोलीं- बरोदा की जनता ने भाजपा के चेहरे को किया बेनकाब
कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का ट्रायल, कुलपति बने वॉलंटियरगौर हो कि अभी तक के ट्रायल में वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट सामने नहीं आया है, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है! इस वैक्सीन को ICMR के सहयोग से फार्मास्युटिकल फर्म भारत बायोटक द्वारा विकसित किया जा रहा है।