सुषमा स्वराज के नाम से होगा अंबाला शहर के बस-स्टैंड का नामकरण

By  Arvind Kumar January 23rd 2020 04:20 PM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अंबाला शहर के बस-स्टैंड का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से इस बस अड्डा का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का आग्रह किया है। [caption id="attachment_382657" align="aligncenter"]Ambala city bus stand will be named after Sushma Swaraj सुषमा स्वराज के नाम से होगा अंबाला शहर के बस-स्टैंड का नामकरण[/caption] मूलचंद शर्मा ने बताया कि स्वराज देश की प्रख्यात राजनीतिज्ञ थीं जोकि अंबाला शहर से संबंध रखती थीं। चूंकि 14 फरवरी को उनका जन्मदिन है, इसलिए बस अड्डे का नामकरण भी उसी दिन से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की अन्य बेटियों को भी अपने कार्यक्षेत्र के शिखर पर पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी। यह भी पढ़ें : कंगना रनौत की इंदिरा जयसिंह को दो टूक, कहा- ऐसी औरतों की कोख से निकलते हैं वहशी दरिंदे

---PTC NEWS---

Related Post