एडीजीपी चावला से सभी चार्ज लिए गए वापस, काम में लापरवाही के चलते विज ने की कार्रवाई
Arvind Kumar
September 18th 2020 11:44 AM --
Updated:
September 18th 2020 11:46 AM
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री ने डायल-112 प्रोजेक्ट में देरी होने व पत्रों का जवाब न देने पर एडीजीपी अरशिंदर सिंह चावला के सभी चार्ज वापस ले लिए हैं। चावला के काम में लापरवाही को देखते हुए विज ने यह कार्रवाई की है। दरअसल गृह मंत्री अनिल विज गुरुवार को पंचकूला सेक्टर-6 स्थित पुलिस मुख्यालय में औचक निरीक्षण में पहुंचे थे। हालांकि विज ने बुधवार को ही डीजीपी मनोज यादव को एएस चावला के कार्यभार लेने के आदेश दिए थे और कहा था कि गुरुवार दोपहर 12 बजे तक उनके कार्यालय में सूचना भी भिजवा दी जाए। लेकिन गुरुवार को जब 1:30 बजे तक सूचना नहीं मिली तो विज खुद ही पुलिस मुख्यालय पहुंच गए।
डीजीपी मनोज यादव ने चावला से सभी चार्ज वापस लेकर तीन अधिकारियों आलोक राय, नवदीप सिंह विर्क और कला रामचंद्रन को दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: नहर में नहाने के लिए उतरे सात लोग डूबे, अभी तक चार के शव बरामद यह भी पढ़ें: लोगों के पैसे लेकर पोस्टमैन ‘फरार’, शिकायत पर विभाग ने बैठाई जांच कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एडीजीपी चावला को डायल-112 प्रोजेक्ट दिया हुआ है। जो लंबे समय से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा। प्रशासनिक स्तर के भेजे जाने वाले पत्रों का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए उनके सभी चार्ज लेने के लिए डीजीपी को लिखा था।