कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- फसलों की गिरदावरी करवाएगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने वीरवार को चंडीगढ़ में किसानों की खराब हुई फसलों के मुद्दे पर एक प्रैस कॉन्फ्रेंस की और बर्बाद फसलों की गिरदावरी का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि बेमौसमी बारिश की वजह से फसलों का जो नुकसान हआ है, मुख्यमंत्री ने खुद उसका संज्ञान लेकर फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा के समय पर मुआवज़ा देने का आदेश दिया है। जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के निर्देशानुसार कुछ किसानों को बीमा योजना से और बाकि किसानों को सरकार की ओर से जोखिम का हर्जाना दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- 25 सितंबर को जींद में होगी इनेलो की सम्मान रैली, राष्ट्रीय स्तर के नेता करेंगे शिरकत यह भी पढ़ें- ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता, सर्टिफिकेट पर उठाए सवाल दलाल ने कहा कि सब्जियों और फलों के बीमा के लिए सरकार नई इंश्योरेंस स्कीम लाई है, 21 फसलें इससे जोड़ी गयी है। दलाल ने कहा कि जब फल सब्जी वाले किसानों की फसल खराब होती है तो उनके लिए कोई योजना नहीं थी लेकिन अब इनके लिए योजना लाई जा रही है और देश में हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसने इस योजना को शुरू किया है।