CNG Rate Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, एक झटके में इतने बढ़ गए रेट
देश में महंगाई का करंट लगातार लोगों को लग रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के बीच आज दिल्ली वालों के लिए सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं। दिल्ली में सीएनजी के दामों में पिछले 12 घंटे में दो बार बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सीएनजी 2.50 रुपये महंगी हो गई है। आज दिल्ली में CNG के रेट 64.11 रुपए प्रति किलो हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में बीते 24 घण्टे में 2 रुपये 8 पैसे की बढ़ोतरी CNG के रेट में हुई है। दिल्ली में CNG के रेट बढ़े तो हैं, लेकिन अभी रेट नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी NCR के मुकाबले कम हैं। वहीं मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में भी CNG के रेट दिल्ली से ज्यादा हैं। वहीं, आज एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 103.81 रुपये प्रति लीटर के रेट में बिक रहा है, जबकि डीजल 95 रुपये लीटर को भी पार कर गया है। पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार ईंधन की कीमत में इजाफा किया गया है। PNG गैस भी महंगी इसके अलावा महंगाई की मार LPG गैस (कमर्शल) और PNG गैस पर भी पड़ी है। 19 किलो वाले LPG कमर्शल सिलेंडर के दाम 1 अप्रैल को 250 रुपये बढ़ा दिये गए थे। दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली (Blue Colour Commercial LPG Cylinder Price In Delhi) में अब 2,253 रुपये का हो गई है। [caption id="attachment_538567" align="alignnone"] [/caption] एक अप्रैल को ही पीएनजी के दामों में 5.85 रुपये का इजाफा हुआ था। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई थीं।