किसानों के बाद व्यापारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

By  Arvind Kumar February 21st 2021 03:28 PM

यमुनानगर। तीन कृषि कानूनों को लेकर पहले से ही किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और अब देश के व्यापारी भी सरकार के खिलाफ जीएसटी को लेकर अपने सुर कड़े करने के मूड में है। ऐसे में 26 फरवरी के भारत बंद को लेकर व्यापारियों ने सरकार को अभी से ही चेतावनी देनी शुरू कर दी है। [caption id="attachment_476572" align="aligncenter"]Traders Threat to Govt किसानों के बाद व्यापारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा[/caption] व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए चेतावनी दी है कि सरकार जीएसटी में रियायत दे नहीं तो मजबूरी में अब व्यपारियों को भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा। [caption id="attachment_476573" align="aligncenter"]Traders Threat to Govt किसानों के बाद व्यापारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा[/caption] यमुनानगर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने सरकार के चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जीएसटी व अन्य टैक्सों में व्यापारियों को राहत दे नहीं तो यह एक दिन की हड़ताल कभी भी अनिश्वितकाल में तब्दील हो सकती है। [caption id="attachment_476574" align="aligncenter"]Traders Threat to Govt किसानों के बाद व्यापारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा[/caption] गौरतलब है कि व्यापारियों से पहले किसान पिछले तीन महीने से दिल्ली को घेरे बैठे हैं और अभी तक सरकार और किसानों के बीच कोई बातचीत से हल नहीं निकला और अब यदि व्यापारी भी हड़ताल पर जाते हैं तो जाहिर सी बात है कि आम आदमी के लिए काफी मुश्किल भरे दिन आने के संकेत हैं। यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर यह भी पढ़ें- बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल

Related Post