नई दिल्ली। निर्भया मामले के दोषियों को अब एक फरवरी सुबह छह बजे फांसी होगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी किया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से दोषियों को माफ करने का अनुरोध किया। इंदिरा जयसिंह ने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए दोषियों को माफ करने का अनुरोध किया है।
इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करके कहा, 'मैं निर्भया की मां के दर्द से पूरी तरह परिचित हूं। मैं उनसे सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करने का आग्रह करती हूं, जिन्होंने राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके मृत्युदंड नहीं चाहती। हम आपके साथ हैं लेकिन मृत्युदंड के खिलाफ हैं।'
[caption id="attachment_380794" align="aligncenter"] निर्भया के दोषियों को एक फरवरी को फांसी, वरिष्ठ वकील बोलीं- माफ कर दो[/caption]
हालांकि निर्भया की मां का साफ कहना है कि जबतक दोषियों को फांसी नहीं होती तबतक वह संतुष्ट नहीं होंगी। दोषियों की फांसी में हो रही देरी को लेकर उन्होंने अदालतों और सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए फांसी को रोक दिया है।
यह भी पढ़ें: उचाना के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: डिप्टी सीएम
---PTC NEWS---