प्रॉपर्टी को गिरवी रख सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए जमा किए 10 करोड़
मुंबई। अभिनेता सोनू सूद काफी समय से गरीब और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने हुए हैं। सोनू सूद लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था, शिक्षा का प्रबंध और स्वास्थ्य संबंधी सहायता कर रहे हैं लेकिन अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि आखिर सोनू सूद के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है? लेकिन अब इस सवाल का जवाब मिल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी है।
[caption id="attachment_456220" align="aligncenter"] प्रॉपर्टी को गिरवी रख सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए जमा किए 10 करोड़[/caption]
मनीकंट्रोल के मुताबिक सोनू सूद ने मुंबई के जूहू इलाके में स्थिति अपनी 8 प्रॉपर्टी को गिरवी रखा है। इससे उन्होंने 10 करोड़ जमा किए और अब इन पैसों से लोगों की मदद कर रहे हैं। हालांकि सोनू सूद ने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया लेकिन मनीकंट्रोल के पास उपलब्ध रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट से इस बात का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें– 9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा
यह भी पढ़ें- बीजेपी का विपक्षी दलों पर निशाना, कहा- अस्तित्व बचाने आंदोलन में कूद गए
[caption id="attachment_456218" align="aligncenter"] प्रॉपर्टी को गिरवी रख सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए जमा किए 10 करोड़[/caption]
गौर हो कि कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के बाद से सोनू सूद लोगों की सेवा में लग गए थे। उन्होंने देशभर में जगह-जगह फंसे लोगों को घर पहुंचाने का प्रबंध किया, उसके बाद बच्चों के लिए शिक्षा और गरीबों को इलाज का प्रबंध किया। इसके लिए सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिष्ठित SDG Special Humanitarian Action Award से नवाजा गया था।
[caption id="attachment_456217" align="aligncenter"] प्रॉपर्टी को गिरवी रख सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए जमा किए 10 करोड़[/caption]
बता दें कि पिछले कुछ महीने में सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं। लोग ट्विटर के जरिए उनसे मदद मांगते हैं और सोनू सूद भी तत्परता से लोगों की मदद करते हैं।