जींद में बोले अभय चौटाला, आज से दुष्यंत-दिग्विजय से पारिवारिक रिश्ता खत्म
जींद। चौटाला परिवार में चल रही पारिवारिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ओपी चौटाला की फरलो रद्द होने के बाद इस कलह को और हवा मिल गई। अब दोनों ओर से बयानबाजी का दौर फिर से शुरू हो गया। अब इसे लेकर अभय चौटाला सामने आए हैं। अभय चौटाला ने जींद में पत्रकारवार्ता कर दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को औरंगजेब की संज्ञा दी। वहीं अभय ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज से उनका इस परिवार के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। अभय ने आगे कहा कि पार्टी के गद्दारों को अगर सबक सिखाना है तो एक-एक वोट इनेलो के उम्मीदवार को दें। यहां देखें वीडियो : 'षड्यंत्र रचकर चौटाला साहब को अस्पताल में निकाला गया' [caption id="attachment_243741" align="alignleft"] ओपी चौटाला ने भी दुष्यंत और दिग्विजय को बताया था गद्दार[/caption] ओपी चौटाला ने भी दी थी दिग्विजय और दुष्यंत को गद्दार की संज्ञा गौरतलब है कि बीते कल ओपी चौटाला की फरलो रद्द हो गई थी। जिसके बाद ओपी चौटाला ने इसके पीछे साजिश का शक जताया था। ओपी चौटाला ने कहा था कि वो बीमार नहीं होते तो हॉस्पिटल में क्यों आते। उन्होंने कहा था कि उन्हें साजिश के तहत हॉस्पिटल से निकाला गया। इस षडयंत्र को जेजेपी और आप पार्टी ने मिलकर रचा है। वहीं इस दौरान उन्होंने दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला को गद्दार की संज्ञा दी थी। यह भी पढ़ें : फिलहाल जेल से बाहर नहीं आएंगे ओपी चौटाला, फरलो रद्द होने पर दिया ये बड़ा बयान