हरियाणा में गठबंधन को लेकर आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का बड़ा बयान

By  Arvind Kumar April 1st 2019 12:27 PM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) पटेल नगर में आम आदमी पार्टी के रोहतक लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आए आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि अगले दो चार दिन में गठबंधन की गांठ सुलझ जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस भाजपा को जिताना चाहेगी तो ही वो गठबंधन में शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने और देश को बचाने के लिये वो हर कुर्बानी के लिये तैयार हैं और इसीलिये गठबंधन की बात चल रही है। [caption id="attachment_277092" align="aligncenter"]AAP Party रोहतक लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे जयहिंद[/caption] वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बड़ा हमला बोला है। जयहिन्द का कहना है कि अगर दीपेन्द्र की सम्पति बढ़ रही थी तो मनोहर लाल खट्टर ने क्यों कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार भाजपा की है, अगर सम्पति कमा ली तो जेल में क्यों नहीं डाला। उन्होंने कहा कि ये नकली, झूठे और डरपोक चौकीदार है जो पहाड़ का पत्थर, रेत और बेरोजगारों का रोजगार तक खा गये। जयहिन्द ने कहा कि भाजपा ने पूरा चुनाव जीजा जी की सरकार कह कर लड़ा लेकिन सरकार बनते ही वाड्रा इनके फूफा जी हो गये जो उनको जेल में नहीं डाल पाये। यह भी पढ़ें : गुलाम नबी आजाद बोले- जिन प्रदेशों में कैंपेन किया, वहां-वहां कांग्रेस की सरकार बनी

Related Post