नवीन जयहिंद बोले- हरियाणा की जनता ने सबको मौका दिया, एक हमें भी दें
हिसार। (संदीप सैनी) उकलाना के गांव पाबड़ा में आम आदमी पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भाजपा पर निशाना साधा है। जयहिंद ने कहा कि भाजपा जात-पात और धर्म की राजनीति करती है। नवीन जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी जात-पात, धर्म एवं क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करती बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी राजनीति करती है। साथ ही नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को बारी-बारी मौके दिए हैं तो एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर भी देखें। [caption id="attachment_268930" align="aligncenter"] आम आदमी पार्टी जात-पात, धर्म एवं क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करती : जयहिंद[/caption] भाजपा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर हमला बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा मंत्री निजी स्कूलों के फीता काटने तो चले जाते हैं लेकिन सरकारी स्कूलों की दुर्दशा देखने का समय उनके पास नहीं है। [caption id="attachment_268932" align="aligncenter"] नवीन जयहिंद ने जेजेपी को लेकर पूछे गए सवाल पर गोलमोल जवाब दिया[/caption] जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल को गोलमोल करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि अभी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है और यह मुद्दा विचार योग्य नहीं है इसलिए वो इस पर कुछ ज्यादा नहीं कह पाएंगे। यह भी पढ़ें: सुभाष बराला से पूछा ‘हाऊ इज दा जोश’ तो मिला यह जवाब उम्मीदवारों के चयन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नवीन जयहिंद ने कहा कि किसी भी पैराशूट से उतरने वाले उम्मीदवार को आम आदमी पार्टी टिकट नहीं देगी।