पाकिस्तानी नाव में सवार नौ लोगों को कोस्टगार्ड ने पकड़ा, 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता एवं कोस्टकार्ड ने एक संयुक्त अभियान के दौरान अरब सागर की भारतीय जल सीमा जखौ के पास से 300 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते व भारतीय तटरक्षक बल के संयुक्त ऑपरेशन में गुजरात के समुद्र के किनारे जखौ के पास एक पाकिस्तानी बोट अल हज को घेर कर उसकी तलाशी ली जिसमें करीब 56 किलो मादक पदार्थ पकड़ा गया। पकड़ा गया मादक पदार्थ हेरोइन बताया जा रहा है। इस मामले में नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी दबोचा गया है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल के गश्ती जहाजों ने पाकिस्तान बोट 'अल हज' को भारतीय समुद्री क्षेत्र से पकड़ा। मछली पकड़ने की पाकिस्तानी नाव तेज रफ्तार से भागने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल की नौका से उसका पीछा किया गया। उसे रोकने के लिए भारतीय दल को गोलियां चलाना पड़ीं। इस कार्रवाई में नौका के चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया व दो अन्य मामूली जख्मी हुए। इसके तत्काल बाद इलाके में मौजूद तटरक्षक बल के पोत अंकित को उसे खींचकर लाने के लिए मौके पर भेजा गया। अधिकारियों को नाव पर हेरोइन की खेप मिली। इसकी कीमत 280 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बयान में बताया गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह ले जाया गया।