हरियाणा के 704 गांवों ने दिए ठेके बंद करने के प्रस्ताव
चंडीगढ़। हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में शराब के ठेकों को बंद करने के लिए कुल 704 गांवों ने प्रस्ताव दिए हैं। प्रदेश सरकार ने 15 जनवरी तक ग्राम पंचायतों से इस बारे आवेदन मांगे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन भिवानी (चरखी दादरी समेत) से आए हैं। यहां से 122 आवेदन आए हैं जबकि रोहतक से 1 भी गांव ने प्रस्ताव नहीं दिया है।