अंबाला में वैक्सीनेशन को लेकर नया आयाम स्थापित, 50 प्रतिशत जनसंख्या को लग चुका है टीका

By  Arvind Kumar June 24th 2021 02:02 PM

अंबाला। (कृष्ण बाली) देशभर में अब वैक्सीनशन का काम जोरो शोरो से चल रहा है। सभी राज्य कोरोना की तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा जनता को वैक्सीनेशन करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच अंबाला स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग ने जिले की लगभग 50 प्रतिशत जनसँख्या की वैक्सीनेशन कर नया आयाम स्थापित किया है। दरअसल 2011 की जनगणना के अनुसार अंबाला की जनसँख्या 11 लाख 33 हजार थी। अंबाला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 5 लाख 68 हजार वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। जिनमे से 16 प्रतिशत लोगों को फुली वैक्सीन यानी दोनों डोज दी जा चुकी है। [caption id="attachment_509565" align="aligncenter"]Vaccination Ambala अंबाला में वैक्सीनेशन को लेकर नया आयाम स्थापित, 50 प्रतिशत जनसंख्या को लग चुका है टीका[/caption] ज्यादा जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अंबाला में तेज गति से वैक्सीनेशन की जा रही है। अब तक अंबाला की एस्टिमटेड एलिजिबल जनसँख्या की 65 प्रतिशत जनता को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। अब तक 5 लाख 68 हजार वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। Centre caps vaccine rates in private hospitals : Covishield Priced At Rs 780, Covaxin Rs 1,410, Sputnik Rs 1,145यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- गठबंधन सरकार की नीयत और नीतियों से परेशान है किसान यह भी पढ़ें- ओपी चौटाला की रिहाई हम सबके लिए राहत और खुशी भरी खबर: दिग्विजय चौटाला इसके इलावा अंबाला की 16 प्रतिशत जनता को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर हम तीसरी लहर से पहले 70 प्रतिशत से ऊपर जनसंख्या को वैक्सीनेशन कर देते हैं तो कोरोना संक्रमण के खतरे को टाल सकते हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। किसी फैक्टरी, ग्रामीण इलाके या कहीं भी अगर 25 से ऊपर लोग इकठ्ठा होकर वैक्सीन कैम्प लगवाना चाहते हैं तो वे हमारे हेल्पलाइन नम्बर पर एक दिन पहले सम्पर्क कर सकते हैं। अगले दिन जस जगह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन कैम्प लगा दिया जाएगा।

Related Post