corona update: भारत में फिर धीरे-धीरे फिर बढ़े कोरोना के मामले, आज इतने केस आए सामने

By  Vinod Kumar April 23rd 2022 11:11 AM

भारत में कोरोना के मामले धीरे धीरे एक बार फिर बढ़ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले भारत में दर्ज किए गए हैं। आज जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में एक दिन में 2,527 कोरोना के मरीज मिले हैं। इन आंकड़ों के बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,079 पर पहुंच गयी है।24 घंटे में 33 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,22,149 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,17,724 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। Covid-19: India logs 2,067 new cases in 24 hours गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

Related Post