एक बार फिर बढ़ने लगे कोविड के केस, पिछले चार दिनों से मिल रहे एक हजार से अधिक मरीज
बीते दिन कोरोना संक्रमण(corona virus)के 2400 से अधिक नए मामले मिले हैं, जबकि इससे पहले के दिन यही आंकड़ा 2,380 था। कुछ दिन पहले मामले 1000 के नीचे चले गए थे। यानी संक्रमण धीरे-धीरे फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना संक्रमितों के 2,451 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलों के साथ ही देश में कोविड मामलों की कुल संख्या 4,30,52,425 हो गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 14,421 हो गए। भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 54 लोगों की मौत हुई है। जिससे कुल मरनेवालों की संख्या 5,22,116 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव केसेज में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47% है। देश में फिलहाल कोरोना के 83.38 करोड़ टेस्ट हुए हैं। इसमें से 4,48,939 कोरोना टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए। पिछले चार दिनों से भारत में रोज कोरोना केस एक हजार से ज्यादा मिल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार रात को कोरोना के 965 मामले सामने आए थे. दिल्ली में फिलहाल कोविड के 2,970 एक्टिव केस हैं। वहीं कुल पॉजिटिविटी दर 4.71% हो गई है। वहीं कर्नाटक की बात करें पिछले 24 घंटे में वहां कोविड के 100 नए मामले सामने आए। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि नए मामलों का कारण नया वेरिएंट हो सकता है, अगर ऐसा हुआ तो ये चिंता की बात हो सकती है, लेकिन अभी इसे चौथी लहर कहना जल्दबाज़ी होगी।