india covid update: फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में 2380 नए केस आए सामने

By  Vinod Kumar April 21st 2022 10:35 AM -- Updated: April 21st 2022 12:43 PM

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले डराने लगे हैं। चौथी लहर की आशंका के बीच आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटो में 2380 केस दर्ज केस किए गए हैं। अकेले दिल्ली में ही एक दिन में 1000 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। देश के बाकी हिस्सों में भी नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इस अवधि के दौरान 56 लोगों ने दम तोड़ा है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है। Insurance scheme for Covid health workers extended पिछले 24 घंटे में 1,231 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है। डेली पॉजिटिवटी रेट 0.53% है। वीकली पॉजिटिवटी रेट 0.43% है। अबतक 83.33 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में 1,231 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 56 लोगों की मौतें हुई हैं। डेली पॉजिटिवटी रेट 0.53% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.43% है। अबतक 83.33 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई है। India sees steady rise in Covid infection

Related Post