बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे चार युवक, हादसे में 2 की मौत...1 घायल

By  Vinod Kumar April 10th 2022 04:36 PM

फतेहाबाद/साहिल रुखाया: अयालकी गांव के पास सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया और एक बाल बाल बच गया। घायल को नागरिक हॉस्पिटल फतेहाबाद से हिसार रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जांडवाला सोत्तर निवासी अशोक,मनदीप, तुषार और सौरभ वेटर पार्टी में काम करते थे। आज तड़के वह बाइक पर सवार होकर गांव से फतेहाबाद के एक पैलेस में आ रहे थे। मोटरसाइकिल को अशोक चला रहा था, गांव अयलकी के पास जैसे ही वो एक तूड़े से भरी ट्राली को ओवरटेक करने लगे तो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मनदीप घायल हो गया, जबकि तुषार और सौरव की मौत हो गई। वहीं, अशोक बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले अशोक 3 और युवकों को पैलेस में छोड़ गया था और उसके बाद फिर से गांव जाकर इन तीन युवकों को बाइक पर बैठाकर पैलेस ला रहा था। एक बाइक पर चार युवक सवार थे और इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। raod accident, accident, Fatehabad, haryana

Related Post