किसान आंदोलन के दौरान 2 और किसानों की हुई मौत
टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज एक बार फिर 2 किसानों की हार्टअटैक के कारण मौत हो गई। दोनों ही किसान पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले थे।
मृतक किसान पिछले लंबे समय से किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे मृतक किसानों की पहचान पंजाब के बरनाला जिला निवासी राजेंद्र और कर्म सिंह के रूप में हुई है। दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है।
यह भी पढ़ें- AC पर सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
यह भी पढ़ें- …तो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ऐलनाबाद से लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने और एमएसपी की मांग को लेकर किसान 7 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। अलग-अलग बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल करीब 500 किसान अब तक अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन सरकार और किसानों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद है।
किसान नेताओं का कहना है कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। लेकिन किसान भी पक्का मन बनाकर आए हैं कि जब तक कानून वापसी नहीं होती तब तक घर वापसी भी नहीं होगी। ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिर सरकार और किसानों के बीच कब तक आपसी सहमति बनती है और आंदोलन कब तक चलेगा।