पटना में रेल से 179 कछुए बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

By  Arvind Kumar October 15th 2020 09:46 AM -- Updated: October 15th 2020 09:47 AM

पटना। बिहार में आरपीएफ ने ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से 179 कछुओं को बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरपीएफ ने इस संबंध में दो महिला तस्करों सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। 179 Tortoises Recovered पटना में रेल से 179 कछुए बरामद, चार तस्कर गिरफ्तारजानकारी के मुताबिक ये कछुए ट्रेन की बोगी के शौचालय में बड़े बैग में रखे गए थे। इन कछुओं की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। यह भी पढ़ें- क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग [caption id="attachment_440226" align="aligncenter"]179 Tortoises Recovered पटना में रेल से 179 कछुए बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार[/caption] बहरहाल पुलिस ने तस्करी में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है। वहीं वन विभाग की टीम अलग से इस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर [caption id="attachment_440225" align="aligncenter"]179 Tortoises Recovered पटना में रेल से 179 कछुए बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार[/caption] बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब रेल से कछुए बरामद हुए हों। इससे पहले भी कई बार रेलवे के जरिए कछुओं की तस्करी होती रही है।

Related Post