नासिक के नजदीक बड़ा रेल हादसा, LTT-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

By  Vinod Kumar April 3rd 2022 05:44 PM

महाराष्ट्र में नासिक के पास रविवार को ट्रेन हादसा हो गया। यहां तीन बजे के लगभग डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे सीपीआरओ ने इसकी जानकारी दी। मध्य रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्रेन हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। हादसे में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मध्य रेलवे ने कहा है कि भुसावल मंडल पर नासिक के पास 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे आज करीब 3 बजकर 10 मिनट पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए। भुसावल से दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण और इगतपुरी से मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। अब तक, किसी की मौत की सूचना नहीं है। यूपी लाइन यातायात के लिए उपलब्ध है। प्रथम दृष्टया कारणों की जांच की जा रही है।  LTT Jaynagar Express, derailed coaches, rail accident, Lahavit,Central railway, Nashik इधर, ट्रेन हादसे की खबर की जानकारी मिलते ही ट्रेन में सवार यात्रियों के परिजन चिंतित हैं। वहीं, हादसे के बाद घटनस्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही कई उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यात्रियों का हालचाल जानने के लिए रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।  LTT Jaynagar Express, derailed coaches, rail accident, Lahavit,Central railway, Nashik हेल्पलाइन नंबर सीएसएमटी- 022-22694040 सीएसएमटी- 022-67455993 नासिक रोड - 0253-2465816 भुसावल - 02582-220167 54173 आपदा प्रबंधन कक्ष तीन ट्रेनें रद्द, तीन के मार्ग बदले जयनगर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेलवे ने इस रूट से जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। मध्य रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक, तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिनमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से मनमाड जाने वाली ट्रेन नंबर-12109, मनमाड से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जाने वाली 12110 और ट्रेन नंबर 11401 नंदीग्राम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं, तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।  LTT Jaynagar Express, derailed coaches, rail accident, Lahavit,Central railway, Nashik गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। जनवरी, 2022 में बंगाल में जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी स्थित दोमहनी के पास बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां बेपटरी हो गई थीं। हादसे में चार से पांच बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में सात यात्रियों की मौत हुई थी। बंगाल में मई 2010 में हावड़ा- मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की राज्य के जंगलमहल क्षेत्र में झाड़ग्राम के सरडीहा में सामने से आ रही मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। इसके बाद एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 148 यात्रियों की मौत हो गई थी।

Related Post