11 साल का बच्चा कुल्फियां बेच कर चला रहा परिवार, नशा मुक्ति केंद्र में पिता के इलाज की देता है 5 हजार फीस

By  Vinod Kumar April 28th 2022 03:20 PM

नशे की लत ने हजारों परिवारों को बर्बाद कर दिया। नशे की लत के शिकार आदमी का जीवन तो बर्बाद होता ही, लेकिन आने वाले पीढ़ियों का भविष्य भी अंधकार में चला जाता है। उन्हें अपने बड़ों की करनी का नतीजा भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसी कहानी है अमृतसर में रहने वाले 11 साल के बच्चे गुरविंदर सिंह की। अमृतसर के सुल्तानविंड रोड का रहने वाला गुरविंदर सिंह 11 साल की उम्र का बच्चा घर की मजबूरी और पिता के नशेड़ी होने के चलते कुल्फी की रेहड़ी लगा कर कुल्फियां बेच कर परिवार का गुजारा कर रहा है। पिता शुरू से ही नशे का आदी है और नशा करके परिवार में मारपीट भी करता था और घर का कीमती सामान भी बेच देता था, जिसके चलते पिता को नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवा के उसका इलाज करवाया जा रहा है, जिसके लिए हर महीने 5000 रुपए देने होते है। Amritsar, Gurvinder Singh, ice cream, Drug de addiction center, punjab गुरविंदर ने बताया कि उसके पिता नशे की लत है, जिसके चलते उसकी पढ़ाई भी अधूरी रह गई है। अब वह कुल्फियां की रेहड़ी लगा कर अपनी मां का सहारा बनकर घर का गुजारा चला रहा है,उसने कहा कि उसे कुल्फियां बेच कर हर महीने 4000 रुपये मिलते हैं, कुल्फी की रेहड़ी भी उसकी खुद की नहीं है। शाम 5 बजे से लेकर रात 11-12 बजे तक कुल्फियां बेचता है जिसके चलते उसकी मां भी उसके साथ रहती है, ताकि कोई उसके मेहनत के पैसे न लूट ले जा सके, कोई नुकसान ना पहुंचा दे। Amritsar, Gurvinder Singh, ice cream, Drug de addiction center, punjab गुरविंदर ने बताया कि परिवार में उसकी माता और दो बहनें भी हैं जो मेहनत करती हैं और मिल कर घर का गुजारा करते हैं। गुरविंदर का सपना है कि वह पढ़ कर आर्मी में अफसर बने और देश की सेवा करे, लेकिन इतने कम समय में सिर पर घर की जिम्मेदारियां आ पड़ी। Amritsar, Gurvinder Singh, ice cream, Drug de addiction center, punjab गुरविंदर ने मदद की गुहार लगाई है कि कोई समाज सेवी संस्था उनकी मदद करें ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए और अपने पिता का इलाज करवा के बढ़िया जिंदगी जी सके।

Related Post