गाजियाबाद के इंदिरापुरम की झुग्गियों में भीषण आग, 100 गायों की झुलसने से मौत

By  Vinod Kumar April 11th 2022 05:35 PM

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई। आग के चलते पास में ही स्थित एक गौशाला में अब तक करीब 100 गायों की मौत होने की खबर है। दमकल की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि आग झुग्गियों में काफी तेजी से फैली औऱ लोगों को सामान भी जलकर खाक हो गया। इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली है। वहीं आग की वजह से आसपास धुआं छा गया है। जिससे दमकलकर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्री कृष्णा सेवा गौशाला ट्रस्ट के संचालक सूरज के मुताबिक, हादसे के समय उनकी गौशाला में 100 से अधिक गाय थीं। इनसे करीब 49-50 गायों की आग में जलकर मौत हो गई हैं। आग झुग्गियों में लगी थी। हादसे में 30 से ज्यादा झुग्गियां भी जलकर राख हुई हैं और 3 सिलेंडर फटे हैं। cowshed, fire in slums, Indirapuram, Ghaziabad बताया जा रहा है कि हादसे की जगह ही गैस सिलेंडर का गोदाम है। आग लगने के दौरान 10 से ज्यादा गैस सिलेंडरों में धमाका होने की बात कही जा रही है। इनमें 2 बड़े और 8 छोटे जले हुए सिलेंडर बरामद हो गए हैं। अन्य की तलाशा की जा रही है। इस आग में कई मुर्गे भी जलकर मर गए हैं।

Related Post