Wed, Jan 15, 2025
Whatsapp

अनुच्छेद 370 पर रजनीकांत ने की मोदी-शाह की तारीफ, 'दोनों की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन जैसी'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 11th 2019 04:17 PM -- Updated: August 11th 2019 04:19 PM
अनुच्छेद 370 पर रजनीकांत ने की मोदी-शाह की तारीफ, 'दोनों की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन जैसी'

अनुच्छेद 370 पर रजनीकांत ने की मोदी-शाह की तारीफ, 'दोनों की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन जैसी'

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने मिशन कश्मीर के लिए पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की है। चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में रजनीकांत ने मंच से कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी की जोड़ी कृष्ण और अर्जुन जैसी है। हालांकि किसे पता नहीं है कि कौन अर्जुन है और कौन कृष्ण। [caption id="attachment_328008" align="aligncenter" width="700"]Modi-Shah रजनीकांत ने की मोदी-शाह की तारीफ, कहा- दोनों की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन जैसी[/caption] रजनीकांत ने कहा, "जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाया जाना अच्‍छा फैसला है। इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई।" उन्होंने कहा कि जिस तरह से गृह मंत्री ने इस मिशन को पूरा किया वो कमाल का था। खासतौर से जब आपने संसद में भाषण दिया वो जबरदस्त था। यह भी पढ़ेंपाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से तोड़फोड़

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK