नए साल पर जियो का तोहफा, अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे वाइस कॉल्स
मुंबई। नए साल पर जियो ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। अब जियो से किसी भी अन्य नेटवर्क पर फ्री में वाइस कॉल्स कर सकेंगे। टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने कहा है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के निर्देशों के अनुसार, 1 जनवरी 2021 से नई व्यवस्था लागू की जा रही है, जिससे सभी घरेलू कॉल कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (IUC) समाप्त हो रहा है। यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से भारत में 20 लोग संक्रमित [caption id="attachment_462354" align="aligncenter" width="676"] नए साल पर जियो का तोहफा, अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे वाइस कॉल्स[/caption] कंपनी ने कहा कि जैसे ही 1 जनवरी से IUC शुल्क समाप्त कर दिए जाते हैं, Jio एक बार फिर सभी ऑफ-नेट घरेलू वॉयस कॉल मुफ्त कर देगा। बता दें कि Jio ने पहले ही अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वाइस कॉल्स को फ्री कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला