चुनावी मौसम के बीच शराब की तस्करी पर नजर, हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर जरा संभल कर...
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है। मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और इसी के साथ हिमाचल में पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खास तौर से हिमाचल-हरियाणा के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है।
दोनों राज्यों की इसे लेकर एक जॉइंट टीम भी बनाई गई है जो चुनावों के चलते बॉर्डर के साथ लगते इलाकों की निगरानी करेगी। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है और 8 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे घोषित किए जाने हैं। बीते रोज ही इसे लेकर चुनाव आयोग ने प्रैस कॉन्फ्रेंस की थी और चुनावी आचार संहिता के बीच सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है।
खास तौर से इस चुनावी मौसम में शराब की तस्करी पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर रहेगी जिसे लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में इस मुद्दे को लेकर हरियाणा और हिमाचल के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी जिसमें एक्साइज और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में चुनावी मौसम में शराब तस्करी पर लगाम लगाने औऱ इसे पूरी तरह से रोकने के लिए खास रणनीति बनाई गई है।
[caption id="attachment_706331" align="alignnone" width="700"]
प्रतीकात्मक फोटो[/caption]
हरियाणा के तमाम वो जिले जिनकी सीमाओं हिमाचल के साथ लगती हैं, वहां पर खास नजर रखने और नाकेबंदी करने को लेकर योजना तैयार की गई है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक ही चरण में सभी 68 सीटों पर चुनाव होने हैं और 8 दिसंबर को इसके नतीजों की घोषणा होगी. हिमाचल में विधानसभा चुनाव के अलावा हरियाणा में इसी बीच पंचायत चुनाव भी होने हैं.
इसके लिए भी हरियाणा चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा हाल ही में की है। साथ ही हरियाणा के हिसार में आदमपुर सीट के लिए उपचुनाव भी होना है। दोनों ही राज्यों में चुनावी मौसम के चलते शराब तस्करी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है और दोनों राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर रहने वाली है जिसे लेकर तमाम इंतजाम कर दिए गए हैं.