अब बिक्रम मजीठिया करेंगे पिपली रैली को संबोधित
कुरुक्षेत्र। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आज शाम बंद हो जाएगा। ऐसे में सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आखिरी वक्त में कोई भी दल पीछे नहीं रहना चाहता। इसी के चलते अंतिम दिन भी रैलियां की जा रही है और लोगों से वोट की अपील की जा रही है। अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी आज पिपली अनाज मंडी में रैली करेंगे। मजीठिया इनेलो की लाडवा विधानसभा से कैंडिडेट सपना बड़शामी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल को रैली के लिए आना था।
[caption id="attachment_351069" align="aligncenter" width="700"] विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन[/caption]
गौर हो कि अबकी बार हरियाणा प्रदेश में शिरोमणि अकाली दल ने इनेलो को अपना समर्थन दिया हुआ है और शिरोमणि अकाली दल के नेता हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर इनेलो के नेताओं के लिए प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बिक्रम मजीठिया कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में इनेलो की लाडवा विधानसभा से कैंडिडेट सपना बड़शामी के लिए अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें : कालांवली से अकाली उम्मीदवार राजिंदर सिंह देसूजोधा का समर्थन करेगी लोकहित पार्टी
---PTC NEWS---