किसानों के हकों के लिए अनशन पर बैठे कुंडू को अकाली दल का समर्थन
रोहतक। (अंकुर सैनी) शिरोमणि अकाली दल की तीन सदस्यीय कमेटी ने रोहतक पहुंचकर महम के विधायक बलराज कुंडू के धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया। बलराज कुंडू कृषि कानूनों के खिलाफ महम चबूतरे पर किसानों के साथ मिलकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। कुंडू को समर्थन देने पहुंचे अकाली नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कृषि कानून को लेकर सरकार पर निशाना साथा। चंदूमाजरा ने कहा कि प्रदेश के अधिकार क्षेत्रों को छीना जा रहा है और केंद्र की दखलंदाजी हो रही है। अकाली दल के नेताओं ने कहा कि जब तक काले कानून वापस नहीं होते तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। कानूनों के खिलाफ लोग अपने काम छोड़कर सड़कों पर आए हैं। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए और कानून वापस लेने चाहिए। अकाली नेता ने विपक्षी पार्टियों से भी अपील की और पार्टी छोड़कर किसानों के समर्थन में एक मंच पर एकत्रित होने का आह्वान किया। यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 20 बाइकें बरामद चंदूमाजरा ने राहुल गांधी के दौरे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल को बताना होगा कि जब कानून पास हो रहा था तब वो संसद से लापता क्यों थे? सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर विरोध नहीं हो सकता, जहां कानून बनना था वहां उन्होंने वोट डाली नहीं। राहुल गांधी को हरियाणा और पंजाब के किसानों को इसका सपष्टिकरण देना चाहिए।