कृषि मंत्री ने स्थगित किए बरोदा के बिचपड़ी गांव के शिलान्यास कार्यक्रम
चंडीगढ़। बरोदा हलके के बिचपड़ी गांव के शिलान्यास कार्यक्रम आचार संहिता के चलते कृषि मंत्री ने स्थगित कर दिए।कृषि मंत्री ने कहा कि बीजेपी कानून बनाने वाली पार्टी है ना कि तोड़ने वाली।
दरअसल आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल बरोदा हलके के बिचपड़ी गांव में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लगभग 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे परंतु चुनाव आयोग के द्वारा बरोदा उपचुनाव की तिथि घोषित कर देने के बाद आचार संहिता लागू हो गई,जिसके चलते कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी परियोजनाएं स्थगित कर दी।
मंच पर कृषि मंत्री जेपी दलाल, राई से विधायक व जिला अध्यक्ष मोहनलाल बडोली,पहलवान योगेश्वर दत्त, तीर्थ राणा, फूल खरब व अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा की आचार संहिता के चलते हम किसी भी परियोजना का शिलान्यास नहीं कर सकते हैं।
जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा पार्टी कानून बनाने वाली पार्टी है ना कि तोड़ने वाली,इसलिए मैं यहां मंच पर खड़े होकर इसकी घोषणा करता हूं कि सभी परियोजनाएं स्थगित की जाती हैं और आप लोगों से एक बात कहना चाहता हूं कि अबकी बार जात-पात से ऊपर उठकर बरोदा हलके के लिए मतदान करें।