गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) गांवों के बाद अब शहरों में भी किसान आंदोलन के चलते जेजेपी और बीजेपी का विरोध शुरू हो गया है। फतेहाबाद के अशोक नगर इलाके में मोहल्ला वासियों ने अपने मोहल्ले में जेजेपी और बीजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है। [caption id="attachment_464164" align="aligncenter" width="700"] गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन[/caption] यह भी पढ़ें- पंजाब में 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से दोबारा खुलेंगे स्कूल मोहल्ला वासियों का कहना है कि कृषि कानून के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है। मोहल्ले में कई जगह पर बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए गए हैं। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि "किसान विरोधी जेजेपी और बीजेपी पार्टी के नेता उनके मोहल्ले में ना घुसे।" [caption id="attachment_464165" align="aligncenter" width="700"] गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन[/caption] यह भी पढ़ें- काम के पैसे मांगे तो मालकिन ने कर दी नौकरानी की पिटाई मोहल्ला वासी अमनदीप सिंह ने बताया कि कृषि कानून के चलते यह निर्णय लिया गया है, आज किसान कृषि कानून का विरोध कर रहा है, लेकिन सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा और मोहल्ले में नेताओं की एंट्री पर बैन लगा रहेगा। [caption id="attachment_464167" align="aligncenter" width="700"] गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन[/caption] बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 43वां दिन है। किसान लगातार कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली बॉर्डर पर अपने हक की लड़ाई पर डटा हुआ है। अभी भी सरकार किसानों की मांगे मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में किसान आगामी आंदोलन की रुपरेखा बनाने में जुटे हुए हैं।