Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

पंचकूला में आवारा कुत्तों के बाद अब पालतू कुत्तों का ज़हर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- November 29th 2019 11:19 AM
पंचकूला में आवारा कुत्तों के बाद अब पालतू कुत्तों का ज़हर

पंचकूला में आवारा कुत्तों के बाद अब पालतू कुत्तों का ज़हर

पंचकूला। ( उमंग श्योराण ) शहर में जहां एक तरफ आवारा कुत्ते लोगों व खासकर बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। वहीं अब लोगों द्वारा पाले गये कुत्ते भी लोगों को काट रहे हैं, पंचकूला के सैक्टर-4 स्थित गांव हरिपुर में एक 9 साल की बच्ची को पालतू कुत्ते ने बुरी तरह से काट कर उसे घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हरिपुर निवासी नेहा के परिजनों ने बताया कि शाम को नेहा घर के पास ही खेल रही थी तभी उसके घर के नजदीक ही किसी पालतू कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के चेहरे,आंख व हाथ पर बुरी तरह से काट कर उसे घायल कर दिया। [caption id="attachment_364652" align="alignnone" width="700"]Pet Dogs पंचकूला में आवारा कुत्तों के बाद अब पालतू कुत्तों का ज़हर[/caption] बच्ची की चीख सुनकर आस पास एकत्र लोगों ने बच्ची को कुत्ते से बचाया जिसके बाद बच्ची को उसके परिजन उसे उपचार के लिए सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल ले गए जहां से बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को जीएमसीएच सैक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया हैं। कुत्ते ने बच्ची की आंख पर इतनी बुरी तरह से काटा हुआ है कि उसकी आंख से खून लगातार निकलता जा रहा हैं। जिस तरह से कुत्तों के बच्चों को काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही है उसपर प्रशासन को शीघ्र ही कार्यवाही करते हुए ठोस कदम उठाने होंगे क्योंकि आवारा कुत्तो के काटने की घटनाएं तो आम थी ही अब पालतू कुत्ते भी इस श्रेणी में शामिल हो चुके हैं। यह भी पड़ेंएक दिसंबर से देश में लागू हो रहा ये नियम, अभी कर लें ये काम नहीं तो होगा नुकसान  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK