जनता पर फिर महंगाई की मार, डीजल-पेट्रोल के बाद अब CNG-PNG के दाम भी बढ़े
PNG and CNG Price Hike: देश की जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे देश की जनता परेशान है। बढ़ते दामों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गये हैं। अब सीएनजी और पीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली एनसीआर में पीएनजी तथा सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
सीएनजी और पीएनजी गैस के बढ़े हुए दाम आज से लागू होंगे। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार, दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में 24 मार्च से घरेलू PNG के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। पीएनजी की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में लोगों को पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपये प्रति एससीएम चुकाने होंगे।
पूरे देश में मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाए गए थे। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे और मुंबई में 85 पैसे बढ़ गए। इस बढ़ोत्तरी के बाद अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल सबसे सस्ता, यानी 84.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.52 रुपए मिल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल 114.80 और डीजल 97.44 रुपए लीटर बिक रहा है।
मंगलवार को डीजल-पेट्रोल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर के साथ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा हुआ था। रूस-यूक्रेन जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल 20 रुपए प्रति तक महंगे हो सकते हैं।