Fri, Apr 4, 2025
Whatsapp

एक दिन की हड़ताल पर गए हरियाणा के वकील, ये हैं मांगें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 12th 2019 01:25 PM -- Updated: February 12th 2019 01:57 PM
एक दिन की हड़ताल पर गए हरियाणा के वकील, ये हैं मांगें

एक दिन की हड़ताल पर गए हरियाणा के वकील, ये हैं मांगें

फतेहाबाद। (सतीश अरोड़ा) बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर हरियाणा के वकीलों ने कोर्ट का वर्क सस्पेंड कर पेन डाउन स्ट्राइक रखी। फतेहाबाद में भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए वकील लघु सचिवालय के बाहर एकत्र हुए और वहां धरना दिया। वकीलों द्वारा कोर्ट का वर्क सस्पेंड किए जाने के कारण लोगों को जहां एक ओर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं वकीलों का कहना था कि वे अपने हकों के लिए आवाज उठा रहे हैं और अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। [caption id="attachment_255087" align="aligncenter" width="700"]Advocates फतेहाबाद में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए वकील[/caption] यह भी पढ़ें : NHM कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार की दी चेतावनी प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना था कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से सरकार के पास कुछ मांगे रखी गई हैं जिनमें नए प्रेक्टिस करने वाले वकीलों को 10 हजार रुपए का प्रति माह स्टाइफंड देने, मेडिकल क्लेम पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस, हाऊस स्कीम के तहत कम रेट पर प्लाट उपलब्ध करवाने तथा देश के सालाना बजट में 5 हजार करोड़ का प्रावधान किए जाने की मांग प्रमुख है। [caption id="attachment_255088" align="aligncenter" width="700"] सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया तो आगे भी जारी रहेगी हड़ताल: वकील[/caption]

 फतेहाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान विनय शर्मा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इन मांगों की ओर ध्यान नहीं देती है तो बार काउंसिल ऑफ इंडिया उन्हें जो आदेश करेगी, वह उसकी पालना करेंगे फिर भले ही उन्हें आगे भी हड़ताल क्यों न करनी पड़े।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK