बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी, अब तक लील ली 80 की जान
पटना। बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी (चमकी बुखार) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले में इस बीमारी से अभी तक 80 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
[caption id="attachment_307279" align="alignright" width="150"] बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी, अब तक लील ली 80 की जान[/caption]
यह भी पढ़ें : नींद में आई ‘मौत’, जब तक संभल पाते तब तक हो गई थी देर
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्राशसन और डॉक्टरों को इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। उधर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर पहुंच गए हैं और इस बीमारी से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से चमकी बुखार के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। अकेले मजुफ्फरपुर अस्पताल में ही सैकड़ों बच्चे भर्ती है। जहां उपचार के दौरान हर एक घंटे बाद कोई ना कोई बच्चा दम तोड़ रहा है!
—-PTC NEWS—