बेटे के साथ साजिश रच कर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता से ठगी की कोशिश, ईडी का डर दिखाकर मांगे थे 4 करोड़
गुरुग्राम पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बत्रा से 4 करोड़ की जबरन वसूली मामले में एक आरोपी और उसके गैंग का भंडफोड किया है। पुलिस ने आरोपी यशपाल अरोड़ा उसके बेटे राहुल अरोड़ा और उसके अन्य साथी को बीजेपी प्रवक्ता से 2 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीपी क्राइम की मानें तो आरोपी यशपाल बत्रा को ईडी और सीबीआई का डर दिखा 4 करोड़ की डिमांड करने में लगा था और इस मामले में यशपाल बत्रा से 10 लाख रुपये वसूल भी चुका था। इस मामले में यशपाल बत्रा की मानें तो बीते 8 महीनों से आरोपी लगातार उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता आ रहा था, जिसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गई और पुलिस ने तमाम तथ्यों की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
[caption id="attachment_635900" align="alignnone" width="700"] पकड़ा गया आरोपी[/caption]
वर्तमान में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह (AK Singh) के नाम पर इन आरोपियों ने चार करोड़ रुपए की डिमांड की थी। आरोपी ने एके सिंह के नाम का फर्जी समन भेजते हुए यशपाल बत्रा को कानून का डर दिखाया था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो फौरन कार्रवाई भी हुई। और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
[caption id="attachment_635903" align="alignnone" width="700"]
बीजेपी प्रवक्ता यशपाल बत्रा[/caption]
आरोपी यशपाल अरोड़ा ने ठगी करने के लिए अपना एक गिरोह भी बनाया था। ये गिरोह गुरुग्राम सिटी में बिल्डर्स को इमारतों की कोर्ट में शिकायत का डर दिखाकर अक्सर पैसा वसूल किया करते थे। इन लोगों और ठेकेादारों को नगर निगम के अधिकारियों का डर दिखाकर रकम ऐंठी जाती थी।
वही, इस मामले में काबिलेगौर बात यह भी है कि आख़िर वो क्या वजह थी जिसके आधार पर आरोपी यशपाल अरोड़ा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता को ब्लैकमेल कर 4 करोड़ की रकम की डिमांड करता आ रहा था। इस सवाल का जवाब न तो एसीपी क्राइम ही दे पाए और न ही भाजपा प्रवक्ता यशपाल बत्रा।