Sun, Dec 29, 2024
Whatsapp

10 की 10 लोकसभा सीटों पर लहराएगा बीजेपी की परचम: कैप्टन अभिमन्यु

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 14th 2019 03:55 PM -- Updated: March 14th 2019 05:39 PM
10 की 10 लोकसभा सीटों पर लहराएगा बीजेपी की परचम: कैप्टन अभिमन्यु

10 की 10 लोकसभा सीटों पर लहराएगा बीजेपी की परचम: कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद। (संदीप सैणी) हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार भारी बहुमत से सभी 10 की 10 लोकसभाओं में बीजेपी का परचम लहराएगा। ये बात कैप्टन अभिमन्यु ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे। [caption id="attachment_269520" align="aligncenter" width="700"]Caption Abhimanyu अभिमन्यु ने नारनौंद में बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने पहुंचे थे[/caption] अभिमन्यु ने कहा कि जनता के सहयोग से बीजेपी एक बार फिर देश मे सरकार बनाने का काम करने जा रही है। [caption id="attachment_269519" align="aligncenter" width="700"]Caption Abhimanyu अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार समझकर चुनाव लड़ना है।[/caption] अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार समझकर चुनाव लड़ना है। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के दम पर ही बीजेपी ने पहले चुनाव जीता था और वही जोश अबकी बार भी देखने को मिल रहा है। यह भी पढ़ें: जननायक जनता पार्टी के संगठन में विस्तार, अब इन प्रकोष्ठों में की नियुक्तियां


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK