Sun, May 4, 2025
Whatsapp

जेजेपी के चुनाव निशान पर अभय का तंज, बोले- "चप्पल वाले गांव में घुसे तो उसी चप्पल से वापस दौड़ा देना"

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 28th 2019 05:30 PM -- Updated: March 28th 2019 05:36 PM
जेजेपी के चुनाव निशान पर अभय का तंज, बोले-

जेजेपी के चुनाव निशान पर अभय का तंज, बोले- "चप्पल वाले गांव में घुसे तो उसी चप्पल से वापस दौड़ा देना"

फतेहाबाद। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला की राजनीति पार्टी जेजेपी के चुनाव निशान को लेकर तंज कसा है। फतेहाबाद में एक बैठक के दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आजकल चप्पल वाले घूम रहे हैं, अगर आपके गांव में कहीं दिखे तो उन्हें उसी चप्पल से मारकर वापस दौड़ा देना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेचारों को ऐसा चुनाव निशान मिला है जिसपर कोई वोट भी नहीं डालेगा। [caption id="attachment_275632" align="aligncenter" width="1200"]JJP Symbol उन्होंने कहा कि बेचारों को ऐसा चुनाव निशान मिला है जिसपर कोई वोट भी नहीं डालेगा।[/caption] कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि एक तरफ तो जेजेपी के नेता चौ. देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के नेता चौ. छोटूराम सहित उन सभी को गद्दार कहते हैं जिन्हें सर की उपाधि मिली है। ऐसे में कोई ऐसा किसान नहीं होगा जो उन्हीं की चप्पल लेकर उन्हें नहीं मारेगा। यह भी पढ़ें : मोदी का कांग्रेस पर तंज- जो खाता नहीं खुलवा सके, वो पैसे क्या डालेंगे


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK