कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा
चंडीगढ़। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर आज विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। पंचकूला में राज्य कार्यकारिणी की बैठक लेने के बाद अभय चौटाला अपने साथियों के साथ चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। स्पीकर ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है।
[caption id="attachment_469778" align="aligncenter" width="700"] कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा[/caption]
बता दें कि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप
[caption id="attachment_469777" align="aligncenter" width="700"]
कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा[/caption]
इससे पहले अभय चौटाला ने पंचकूला में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि कल 26 जनवरी के दिन किसान को अपमानित करने का काम किया गया। इसको लेकर इनेलो निंदा प्रस्ताव ले कर आई है जो सरकार को भेजेंगे।
अभय ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए हरियाणा के किसान के परिवार को नौकरी, एक करोड़ रुपए और किसान को शहीद का दर्जा मिले, यह प्रस्ताव रखे हैं। यह सभी प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट
[caption id="attachment_469780" align="aligncenter" width="700"]
कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा[/caption]
किसान आंदोलन में लाल किले पर हुई घटना पर अभय चौटाला ने कहा कि यह किसी ओर की नहीं भाजपा की शरारत है और झंडा भी बीजेपी द्वारा ही लगवाया गया।