दिलचस्प हुई जींद की 'जंग', आम आदमी पार्टी और जेजेपी ने मिलाया हाथ
जींद। (दिलबाग अहलावत) विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जाने वाले जींद उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी एक हो गई हैं। आम आदमी पार्टी ने जेजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद जींद के सियासी समीकरण काफी हद तक बदल गए हैं और जेजेपी समर्थित उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला का पलड़ा भारी हो गया है। हालांकि इस सबके बावजूद टक्कर कांटे की रहने वाली है। दिग्विजय चौटाला ने केजरीवाल का जताया आभार दिग्विजय चौटाला ने आम आदमी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि समान विचारधारा के लोग एक साथ आये हैं तो हरियाणा का सही विकास होगा। उन्होंने कहा कि जींद चुनाव को जीतने में आप पार्टी का अहम योगदान रहेगा। वहीं दिग्विजय ने कहा कि अगर कोई रैली हुई तो अरविंद केजरीवाल को एक मंच पर लेकर आएंगे। यह भी पढ़ें : नवीन जयहिंद के निशाने पर स्वास्थ्य मंत्री विज, बोले- बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन हालांकि यह फैसला केवल जींद उपचुनाव के लिए ही लिया गया है। लेकिन इस फैसले के दूरगामी परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। अगर इसके जींद उपचुनाव में सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं तो भविष्य में भी आम आदमी पार्टी और जेजेपी में गठबंधन की संभावना बढ़ गई है।